Ads (728x90)

उनके पुत्र अनय गुप्ता का था जन्मदिन


शाहजहाँपुर। कोरोना वायरस का दंश झेल है देश में लोगों ने हर तरीके से लोगों की मदद पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है वही अब व्यापारी नेता किशोर कुमार गुप्ता ने अपने बेटे अनय गुप्ता के जन्मदिन पर 51 हजार रुपया कोरोना रिलीफ फंड में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को अपने बेटे के हाथ से भेंट कर नई मिसाल पेश की है इसे देशभक्ति भी कहा जा सकता है और दूसरों की पीड़ा भी  इसी क्रम में व्यापारी नेता किशोर कुमार गुप्ता ने अपने बेटे का जन्मदिन न मनाने का निर्णय लिया और जन्मदिन की पार्टी पर खर्च होने बाली रकम को कोरोना रिलीफ फंड में दान देने का फैसला लिया। गुरुवार को वह अपने बेटे अनय गुप्ता के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने 51 हजार का चेक डीएम इंद्र विक्रम सिंह को सौंप दिया। इस बीच डीएम इंद्र विक्रम सिंह अनय को जन्मदिन पर आशीर्वाद देते दिखे बताया जाता है उनके पुत्र ने स्वयं जन्मदिन ना मना कर देश हित में  जरूरतमंदों के लिए सहायता भेंट करने की बात रखी थी जिला अधिकारी ने कहा जब छोटे से बच्चे के अंदर देशहित की भावना जाग्रत है। तो उम्मीद जताई जाती है कि कि भारत कोरोना की जंग में अवश्य सफल होगा और जंग जीतेगा  इस बीच किशोर कुमार गुप्ता ने कहा कि वह  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से प्रेरणा लेते हुए 51000 रुपये कोरोना रिलीफ फण्ड में दान देकर गर्व महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे अनय का जन्मदिन हर साल बहुत धूम धाम से मनाते है लेकिन इस बार कॅरोना महामारी को देखते हुए पार्टी नही की रिश्तेदारो से मिले उपहार अनय की गुल्लक और पार्टी ना देने से उसका बचा हुआ रुपए मिला कर कुल 51 हजार रुपये का चेक इंद्र विक्रम सिंह को सौंपा। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अनिकेत गुप्ता, राज कमल बाजपेई, रूपेश अन्नू मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट: बीडी कनौजिया शाहजहांपुर

Post a Comment

Blogger