Ads (728x90)

कनौजिया शाहजहांपुर/ जिले के थाना रोजा एवं सिधौली क्षेत्र में कुतवापुर एवं भटपुरा रसूलपुर के बीच में अचानक गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के कारण  कई  बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है बता दे कोरोना महामारी का दंश झेल रहे मजदूर किसान वर्ग के लोगों की आस अब  तैयार हो चुकी गेहूं की फसल पर लगी है ऐसे में मौसम चेंज होने के कारण तेज हवा चलने लगी है  जिसके कारण किसानों को हर समय अपनी फसल को आग से बचाने  की चिंता लगी रहती है ऐसा पहले भी कई बार कई क्षेत्रों में हो चुका है थाना सिंधौली एवं रोजा क्षेत्र के किसानों के मेहनत पर एक बार फिर आग ने पानी फेर दिया मिली जानकारी के अनुसार अचानक आग लगने शेख  एवं  सैफुद्दीन के खेत  भरभरा कर जलने लगे जब तक ग्रामीण गांव से दौड़ कर खेत पहुंचते तब तक  कई   एकड़  गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी ग्रामीणों ने काफी कुछ आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका इस कारण दोनों गांव के कई किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं

Post a Comment

Blogger