Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से लड़ने के लिये भिवंडी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोशिएशन ने 42000 रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया  है, जिसमें 21000 रूपये का सहयोग पीएम केयर फंड के लिये दिया गया है तथा  21000 रूपये का सहयोग महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड में दिया गया है। भिवंडी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण जैन,डॉ. कमल जैन,डॉ. राजेश दहपुते,डॉ. अभिषेक जैन एवं डॉ. गोवाडिया द्वारा यह धनादेश तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ को दिया गया है।
  इस संदर्भ में बीएमपीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कमल जैन ने बताया कि एसोशिएशन के 60 डॉक्टरों की टीम कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में निरंतर  अपनी सेवा देने के लिये तत्पर  है। जब उनके लिये प्रशासन द्वारा कोई सूचना आयेगी वे बिना बिलंब किये अपनी सेवा देना शुरू कर देंगे। उन्होंने बताया कि आयुष डॉक्टर फॉर नावेल कोरोना वायरस (कोविड 19 ) का प्रशिक्षण लेकर भी एसोशिएशन के डॉक्टर अपनी सेवा देने के लिये तैयार हैं। इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सावधान रहने के लिये भिवंडी कोरोना अवेयरनेस ग्रुप द्वारा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया था ,जिसमें भिवंडी मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एसोसिएशन के डॉ. प्रवीण जैन,डॉ.एस.डी.जैन,डॉ. कमल जैन,डॉ.अभिषेक जैन,डॉ.संजय गायकवाड़,डॉ.संजय वर्मा,डॉ. कश्यप शाह,डॉ.मेहुल जोशी,डॉ. शिव चौधरी,डॉ.टी.सी.जैन, डॉ.अजय मलबारी एवं डॉ. मनोहर अरवारी,डॉ.जयानंद केणी एवं सदानंद केणी सहित कुल 12 डॉक्टरों की एक टीम द्वारा गोकुलनगर, आदर्शपार्क,अजयनगर,महेशपार्क,कोंबलपाड़ा एवं शिवाजी चौक  क्षेत्र  के लगभग 3000 हजार लोगों का थर्मो स्कैनिंग किया गया था ।

Post a Comment

Blogger