भिवंडी ।एम हुसेन। घर के आगण में दादी दादा के साथ खेलते खेलते दुकान से लाये जेम्स चॉकलेट को खाया जो गले में अटक गया जिससे श्वास फंस गई जिसकारण एक चार वर्षीय बच्चे की बीते कल सायंकाल 6 बजे के समय दुखद मृत्यु हो जाने की घटना पारिवली स्थित घटित हुई है ।सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषी सचिन लसणे (४, वर्ष )नामक मृतक बच्चा आंगण में खेल रहा था जिसे उसकी दादी ने दुकान से माचिस लाने के लिए कहा था जिसे वह लाकर दिया ,और वह आते समय दुकान से जेम्स चॉकलेट भी लेकर आया था। दुकान से आकर वह पुनः खेलने लगा था ,परंतु कुछ ही समय में वह अपनी दादी के पास आकर कहा कि मेरे गले में कुछ अटक गया है ऐसा बताया ।उसके बाद उसकी श्वास भी फंसने लगी जिसकारण वह बेहोश हो गया, परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए प्रथम अनगांव स्थित लेकर गये ,परंतु प्रकृती अधिक गंभीर होने के कारण उसे भिवंडी के सेंट्रल, सिराज व स्व. इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार कर उसे स्वस्थ करने के लिए हरसंभव प्रयत्न किया गया ।परंतु सभी प्रयत्न असफल साबित हुये और ऋषी की मृत्यु होने की सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने घोषणा की है ।उक्त अवसर पर ऋषी के मृत्यु विषय पर परिजनों ने किसी प्रकार की कोई शंका उपस्थित नहीं की जिसके बाद स्व.इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके मृतदेह का पोस्टमार्टेम नहीं किया और मृतदेह परिजनों के हवाले कर दिया।
Post a Comment
Blogger Facebook