Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये सरकार द्वारा लाॅकडाउन  किया गया है जिस कारण सभी उद्योग एवं व्यवसाय बंद  हैं। परिणामस्वरूप भिवंडी में रहने वाली आम जनता विशेष रूप से मजदूर व ज़रूरतमंद अपने अपने घरों में कैद होकर रह  गए हैं, जिन्हें  अपना पेट भरने की समस्या बनी हुई है। उक्त समस्याओं को देखते हुए शाकिरुन्निसा एजुकेशनल ट्रस्ट,भिवंडी द्वारा गत २४ मार्च से अलहम्द हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी के प्रांगण में जरूरतमंदों को दोनों समय १५०० (पंद्रह सौ) भोजन पैकिट का वितरण ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी रियाजुद्दीन खान के मार्गदर्शन में निरंतर किया जा रहा है।उक्त अवसर पर  रियाजुद्दीन खान ने बताया कि जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण का कार्यक्रम आगामी  १४ अप्रैल तक निरंतर  जारी रहेगा। यदि सरकार द्वारा लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाता है तो ट्रस्ट द्वारा लोगों के सहयोग से इस कार्य को आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जायेगा।उक्त सामाजिक कार्य को  सुचारु रूप से संपन्न  करने में शाकिरुन्निसा एजुकेशनल ट्रस्ट के सदस्यों के अतिरिक्त डॉ मतीउल्लाह खान,मोहम्मद हुसैन खान,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,शमीम अहमद अंसारी,खान तारिक रियाजुद्दीन और उनकी टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त है।    

Post a Comment

Blogger