Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन  । कोरोना वायरस के बढते संक्रमण  को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जब से लॉकडाउन घोषित किया है उस समय  से भिवंडी शहर व ग्रामीण के नाका मजदूर,रिक्शा चालक, पावर लूम मजदूर,व बेगारी का काम करने वाले आदि को अपने परिवार का पालन पोषण करना बड़ा मुश्किल हो गया है जो एक गंभीर समस्या बनते जा रही है ।इस भयंकर परिस्थिति में शाहीन बाग भिवंडी ने मुफ्त खाद्य  सामग्री  वितरण करने की शुरुआत की है जिसके  द्वारा  लॉकडाऊन से प्रभावित परिवारों को राहत  पहुंचाने का हरसंभव अथक प्रयास किया जा रहा है ।
 गौरतलब है कि  शाहीन बाग भिवंडी जिसका नेतृत्व संविधान बचाओ संघर्ष समिति भिवंडी कर रही है ,समिति के  पदाधिकारियों ने यह निश्चित किया है कि वे तब तक उक्त प्रकार से रिलीफ का काम करते रहेंगे जब तक के इस मुश्किल घड़ी से हम सभी को  निजात ना मिल  जाये ।इसी प्रकार   संविधान बचाओ संघर्ष समिति ने भिवंडी शहर की जनता से अनुरोध किया है कि अपने अपने घरों में रहें और कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा घोषित किए गए नियमों का पालन करते हुए अपना और परिवार का ख्याल रखते हुए शासन प्रशासन का सहयोग करें  ।

Post a Comment

Blogger