Ads (728x90)

भिवंडी निजामपूर । एम हुसेन। शहर में  भाजी मार्केट व किराना मार्केट में बड़े पैमाने पर भीड हो रही है  ,जिसकारण  कम से कम  सामासिक अंतर ( सोशल डिस्टिंग )कायम रखने के लिए  नागरिकों द्वारा पूर्ण रूप से  सहकार्य नहीं मिल रहा है। नागरिकों की भीड पर नियंत्रण रखना  आवश्यक है  ।इसलिए  महानगरपालिक ने मनपा क्षेत्र में  प्रभाग समिति अंतर्गत  सभी किराना दुकानदार, दूध विक्रेता, भाजीपाला विक्रेता व औषध विक्रेता  की दुकानदारों के  नाम व मोबाइल क्रमांक की सूची तैयार की है। उक्त सूची  महानगरपालिका द्वारा  02522-232398, 02522 - 251400  इस  हेल्पलाईन  नंबर द्वारा (सुबह  7 से रात  10  बजे तक)  उपलब्ध कराया जाता है ।इसलिए  नागरिक  अपेक्षित दुकानदारों के मोबाईल नंबर पर महानगरपालिका के  हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क  करें।उक्त  सूची प्रभाग में अपने क्षेत्र के  नगरसेवक, प्रभाग अधिकारी  के पास  उपलब्ध कराया गया है। उक्त संदर्भ में  मनपा आयुक्त डॉक्टर प्रवीण आष्टीकर  ने  नागरिकों से आवाहन किया है कि  नागरिक संबंधित दुकानदार से  मोबाइल द्वारा  संपर्क करके आवश्यक  वस्तुओं की  मांग करें  व संबंधित दुकानदार नागरिकों को मांग की गई  वस्तू घर पहुंचा कर देने की सुविधा उपलब्ध कराएं तथा दुकानदार समय योग्य नियोजन करते हुए किसी प्रकार की कोई  भीड  न होने पाए इसका विशेष ध्यान  रखते हुए महानगरपालिका का सहकार्य करें इस प्रकार का  आवाहन मनपा आयुक्त डॉक्टर प्रवीण आष्टीकर  ने किया है ।

Post a Comment

Blogger