Ads (728x90)

गत दिनों  भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्र में   कोरोना वायरस संक्रमित 2 मरीज  पाये गये थे  वहीं आज  2 नये मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई  4 । कोरोना संक्रमण से ग्रसित दोनों मरीजों को उपचार हेतु ठाणे स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है व परिजनों को क्वारंटीन  सेंटर में स्वास्थ्य सुरक्षा की खातिर रखा गया है,उक्त जानकारी मनपा आयुक्त  डॉ प्रवीण आष्टीकर ने दी है । 
 उल्लेखनीय है कि  भिवंडी शहर सीमांतर्गत  पाये गये  2 मरीज में एक मरीज अवचित पाड़ा एवं दूसरा बेताल पाड़ा निवासी है ,अवचित पाड़ा क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित 23 वर्षीय मरीज मुंबई स्थित बांद्रा से वापस आया था एवं  53 वर्षीय बेताल पाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज मालेगांव से आया है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई  है ।अवचित पाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के 7 सदस्यों व बेतालपाड़ा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार में शामिल 8 सदस्यों को स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु मुंबई- नासिक महामार्ग राजनोली स्थित   टाटा आमंत्रा  के क्वारंटीन  सेंटर में रखा गया है ।बडी  राहत का विषय है यह है कि, कोरोना संक्रमित दोनों परिजनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पूर्णतया निगेटिव पाई गई है,कोरोना मरीजों के निवासी क्षेत्रों को सुरक्षा हेतु सील कर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिये  तैनात कर  दिया गया है, जिससे  शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से आम जनता में भय का  वातावरण व्याप्त है ।
मनपा आयुक्त डॉ  प्रवीण आष्टीकर ने बताया कि, कोरोना वायरस संक्रमित दोनों मरीजों में पहले कोई लक्षण सर्दी,जुखाम,खांसी,बुखार आदि नहीं पाया गया है इसके  बावजूद जांच कराये जाने पर दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं  जो चिंता का विषय बना हुआ है ।
भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ  प्रवीण आष्टीकर नें शहर के नागरिकों से आह्वान किया है कि, भिवंडी शहर को स्वस्थ व सुरक्षित  रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है,मनपा प्रशासन कोरोना संक्रमण बचाव हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है ।परंतु भिवंडी शहर  से  बाहर अन्य क्षेत्र से आवागमन कर पुनः वापस आने वालों  को खुद व परिवार सहित शुभचिंतकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु वायरस जांच हेतु खुद आगे आकर स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया जाना  अति आवश्यक है इसका विशेष ध्यान रखें ।मनपा प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों की पहचान गुप्त रखी जायेगी,भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों की 100 से अधिक टीम निरंतर  क्षेत्रों में जाकर लोगों की जांच कर रही है ।मनपा आयुक्त डॉ प्रवीण आष्टीकर ने शहर वासियों से अनुरोध किया है कि शहर में कोई भी व्यक्ति अन्य दूसरे शहरों से आता है तो उसके बारे में नजदीक के मनपा के स्वास्थ्य विभाग को सूचित अवश्य करें। नागरिकों द्वारा मनपा स्वास्थ्य विभाग को रोकने के लिए हेल्पलाइन क्रमांक 250049 तथा टोल फ्री क्रमांक 18002331102 जारी किया गया है। गौरतलब है भिवंडी बाईपास के टाटा आमंत्रा  स्थित सरकारी क्वारंटीन में कुल 159 लोगों को रखा गया था,जिसमें  से 62 लोगों को घर भेज दिया गया है ।कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने वाले एक मरीज के रिश्तेदार का नमूना निगेटिव पाया गया है, इसके अलावा 159 लोगों को होम क्वारंटीन में रखा गया है  । 

Post a Comment

Blogger