मुलुंड युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित सिंह,डॉ सचिन सिंह (पूर्व अध्यक्ष-मुलुंड युवक कांग्रेस),विजय ठक्कर (महासचिव-ई मु जिला कांग्रेस) एवं रवि ,योगेंद्र श्रीवास्तव द्वारा मुलुंड में कई स्थानों पर नागरिकों, बेस्ट ड्राइवर कंडक्टर तथा मुलुंड पुलिस,वाहतुक पुलिस के जवानों को 250 मास्क,ग्लोव्स, हैंडवॉश(सैनिटाइजर ) का वितरण किया गया। मुलुंड महिला कांग्रेस नेता बबिता गुप्ता,अश्विनी पोछे,त्रिवेणी गोस्वामी, युवा नेता मोज़ेस पीटर समाजसेवी पत्रकार शुलभ जैनद्वारा भी जरूरतमंद लोगों को चाय,नाश्ता, भोजन का प्रबंध कराया जा रहा है।
#hindustankiaawaz
Post a Comment
Blogger Facebook