लॉकडाउन में भोजन वितरण मुंबई स्थित पवई क्षेत्र के मिलिंद नगर,तथा एल एंड टी कॉलोनी के पास के झुग्गी झोपडी के गरीब,बेसहारा मजदूर व उनका परिवार जो सड़क पर गुजर बसर करता है, रोज मेहनत कर अपने परिवार का पेट भरता है,आज इस विगत परिस्थिति में आश्रय तलाश रहा है,भोजन को बेहाल है,ऐसे परश्रमी मजदूर परिवारों को जन विकास फाउंडेशन ने भोजन वितरण कर उनकी सेवा का कार्य किया,
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव वर्मा,कोषाध्यक्ष राजेश कुंजुमुन तथा अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे,
इस विशेष योगदान के लिए जन विकास फाउंडेशन समाजसेव
#janvikasfoundation #hindustankiaawaz

Post a Comment
Blogger Facebook