Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। रविवार की सुबह से ही  शुरू होने वाले पीएम के जनता कर्फ्यु को भिवंडी शहर में उस्फुर्त प्रतिसाद मिला है जिसके लिए  संपूर्ण  शहरवासियों ने दिनभर अपने  घरों में ही समय व्यतीत किया है। और सायंकाल ठीक पांच  बजे  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करने वाले तथा  उसका सामना करने वाले वैद्यकीय सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारी ,प्रशासन ,पुलिस इन सभी के लिए भिवंडीकर नागरिकों ने इमारत  गॅलरी ,घर के  बाहर आकर  थाली ,घंटा तथा कुछ लोगों ने तालियां बजाकर कृतज्ञता व्यक्त की  है ।

Post a Comment

Blogger