भिवंडी। एम हुसेन।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ठाणे जिला प्रशासन द्वारा तंबाकू और तंबाकू जनित पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाये जाने के बावजूद भिवंडी में तंबाकू और धूम्रपान बिक्री करने वाले 7 दुकानदारों के विरुद्ध नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक जगहों पर न थूकने सहित धूम्रपान पर रोक के लिए तंबाकू और तंबाकू जन्य पदार्थों की बिक्री करने वाली दुकानों और पान पट्टियों पर 18 मार्च से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन जिला प्रशासन के सख्त मनाही करने के बावजूद यहां के काल्हेर, अंजुरफाटा, भंडारी कंपाउंड और पारसनाथ कंपाउंड आदि क्षेत्रों की खुली दुकानों पर छापामारी कर काल्हेर निवासी अमरेंद्र मिश्रा और गुलाब चौधरी, अंजुरफाटा निवासी त्रिलोकी गुप्ता, पारसनाथ कंपाउंड के सोहन यादव और राकेश पांडे, भंडारी कंपाउंड के मंहगू गुप्ता और देवजी नगर सर्कल के मोहनलाल गुप्ता नामक दुकानदार के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook