भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस दुष्प्रभाव बढते जा रहा है जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र्र भर में सावधानी बरतते हुए अनेेक स्थानों पर आईसोलेटेड सेंटर बनाये जा रहे हैं । इसी क्रम में भिवंडी कल्याण रोड पर राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रा नामक भव्य निवासी संकुल के एमएमआरडीए की भूखंड पर निर्मित ३२ महले की इमारत में आईसोलेटेड सेंंटर स्थापित करने के लिए इस इमारत के दो महले पर ४१ बेड उसके लिए तैयार किया गया है ।इस बंद इमारत की स्वच्छता व अन्य व्यवस्था करने के लिए भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड, मंडल अधिकारी चंद्रकांत राजपूत ,महानगरपालिका सहायक आयुक्त सुभाष झलके के विशेष परिश्रम से इमारत में पानी , बिजली , ड्रेनेज सुविधा शुरु करने के लिए व परिसर में स्वच्छता करने के लिए महानगरपालिका कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि यहां के स्थानिकों द्वारा शुरूआत में विरोध किया जा रहा था उन्हें समझा बुझाकर शांत किया गया,और उनका विरोध समाप्त होने के बाद इस स्थथा पर अब सभी यंत्रणा व्यवस्थित कर दी गई है तथा पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook