भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी शहर परिसर में रात के समय घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को सायंकाल के समय डुप्लीकेट चावी से खोलकर उसे लेकर फरार होने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से 17 मोटरसाइकिल जब्त किया है तथा कोनगांव परिसर से रास्ते पर खडी ११ लावारिस मोटरसाइकिल सायंकाल के समय पुलिस को मिली है जिसकी पहचान कर उसे लेकर जाने के लिए आवाहन पुलिस ने किया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
मसू उर्फ पिंटू राममोरे (२४ निवासी राजानोलीगांव ) ,प्रदीप हनुमंत क्षेत्री (१९ , निवासी . पिपलघर ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।यह आरोपी पुणे ,कर्नाटक इस प्रकार विविध शहर से रॉयल एनफिड्ल बुलेट ,हिरोहोंडा कंपनी की १७ मोटरसाइकिल सायंकाल चोरी कर विक्री करने की तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी कोनगांव पुलिस प्राप्त हुई थी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित पाटील कर रहे हैं।
मसू उर्फ पिंटू राममोरे (२४ निवासी राजानोलीगांव ) ,प्रदीप हनुमंत क्षेत्री (१९ , निवासी . पिपलघर ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।यह आरोपी पुणे ,कर्नाटक इस प्रकार विविध शहर से रॉयल एनफिड्ल बुलेट ,हिरोहोंडा कंपनी की १७ मोटरसाइकिल सायंकाल चोरी कर विक्री करने की तैयारी कर रहे थे जिसकी जानकारी कोनगांव पुलिस प्राप्त हुई थी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजित पाटील कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook