भिवंडी।एम हुसेन। एस टी बस लेकर जा रहे चालक के बस के सामने कार खडी कर दिया और कार में सवार तीन महिला सहित कार चालक ने बस चालक के साथ गाली गलौज करते हुए लोहेे की सरिया व लकडी डंडे से मारपीट करने की घटना भिवंडी तालुका में घटित हुई है ।
बस चालक नागेश बदगुले जो बस क्रमांक MH 20 BL 0015 को भिवंडी ठाणे बायपास रास्ते पर लेकर जा रहा था कि रात के सवा दस बजे के समय दिवे गांव के पेट्रोल पंप के सामने एक्ससीयु कार क्रमांक MH 04 GZ 7031 चालक कार बस के सामने खड़ी करदिया जिसमें तीन महिला बस में अंदर चढकर बस चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और कार चालक ने बस चालक को दरवाजा खोलकर चालक को मारा और गाली गलौज किया ।
उक्त प्रकरण में बस चालक नागेश बदगुले ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है ,जिसकी शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात कार चालक व कार में बैठी तीन महिलाओं के विरुद्ध भादंवि 353,324,
341,504,427 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है।
बस चालक नागेश बदगुले जो बस क्रमांक MH 20 BL 0015 को भिवंडी ठाणे बायपास रास्ते पर लेकर जा रहा था कि रात के सवा दस बजे के समय दिवे गांव के पेट्रोल पंप के सामने एक्ससीयु कार क्रमांक MH 04 GZ 7031 चालक कार बस के सामने खड़ी करदिया जिसमें तीन महिला बस में अंदर चढकर बस चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और कार चालक ने बस चालक को दरवाजा खोलकर चालक को मारा और गाली गलौज किया ।
उक्त प्रकरण में बस चालक नागेश बदगुले ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है ,जिसकी शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात कार चालक व कार में बैठी तीन महिलाओं के विरुद्ध भादंवि 353,324,
341,504,427 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook