Ads (728x90)

मुंबई:- "पूर्वांचल के गांधी" के रूप में मशहूर  रामसकल पटेल द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सरदार पटेल इंटर कॉलेज, ग्राम-उरदिहा, रौनापार, आजमगढ़(उ.प्र) पर रविवार 8.3.2020 को प्रातः 10बजे से किया गया है।
     पिछले 12 वर्षों में 4500 जोड़ो की शादी सामुहिक विवाह के माध्यम से करा चुके पटेल जी की विशेषता यह है कि वे हिन्दू,मुस्लिम ,ईसाई, बौद्ध धर्म के लोगों का विवाह एक ही पंडाल में उनके धर्मगुरुओं द्वारा उनकी धार्मिक पद्धति से करवाते है।
रामसकल पटेल की मान्यता है कि सामूहिक विवाह के माध्यम से ही दहेज प्रथा का अंत किया जा सकता है।
    इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी नानजी भाई खिमजी भाई ठक्कर ठाणावाला,जगदीश सिंह(भवन निर्माता, कल्याण),डॉ बाबुलाल सिंह पटेल(अध्यक्ष-महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज, मुंबई)सहित देशभर से कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

Blogger