भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस जैसा रोग का प्रकोप जगभर में बढते जा रहा है, इसी प्रकार राज्य में भी कोरोना का पॉजीटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढते जा रही है ।इसी क्रम में भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ मोहन नलदकर की अध्यक्षता में प्रांत कार्यालय में कोरोना जनजागृतक बाबत शुक्रवार सायंकाल एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था।इस विशेष सभा में भिवंडी उपजिला अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल थोरात , पंचायत समिति के सहायक गट विकास अधिकारी अविनाश मोहिते तथा चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा सहित टूर्स व ट्रॅवेल्स कंपनी के मालिक , , मॉल , चित्रपट गृह , नाट्यगृह मालिक तथा सामाजिक संस्था के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे।उक्त अवसर पर पंचायत समिति अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल में एकत्रित होकर प्रार्थना न किया जाये , स्कूल की छुट्टी होने के समय बच्चों को एकत्रित न छोडे जाये बल्कि टप्पे टप्पे से छोडा जाये ,इसी प्रकार स्कूल में वार्षिक स्नेह सम्मेलन व पिक्निक रद्द करने के लिए भी निर्देश प्रांताधिकारी डॉ मोहन नलदकर ने पंचायत समिति प्रशासन को दिया है।इसी प्रकार कोरोना वायरस का फैैैलाव हवा के माध्यम से न फैैैले जो थूक व छींंक द्वारा फैलता है ,इस प्रकार की जानकारी देते हुये कहा कि समाज के माध्यम से बड़े पैमाने पर अफवाह फैलाई जा रही है ।उक्त प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें इस प्रकार का आवाहन नागरिकों से किया है ।इसी प्रकार यदि आवश्यकता हुुुई तो शीध्र रूप से शासकीय हेल्पलाइन पर संपर्क साधने के लिए आवाहन डॉ अनिल थोरात ने नागरिकों से किया है,वहीं पंचायत समिति के चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार शर्मा ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए हाथ धोने अदि रूप से स्वच्छ रहने हेतु बल देते हुए उपाय बताया।
Post a Comment
Blogger Facebook