भिवंडी ।एम हुसेन।कोरोना वायरस के दिनों-दिन बढ़ते प्रभाव पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना के लिये भिवंडी पुलिस के पीसीआर टू मोबाइल एवं बीट मार्शल द्वारा मेगाफोन का उपयोग करके शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है । पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के निर्देश पर भिवंडी के सभी छह पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है ।
शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीमती ममता डिसूजा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा पीटर मोबाइल पर मेगाफोन का उपयोग करके शांतिनगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले केजीएन चौक,सहयोग नगर,गायत्रीनगर एवं रामनगर सहित अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये नागरिकों को जागरूक किया गया है। पुलिस निरीक्षक काबाड़ी एवं पुलिस निरीक्षक पाटील ने नागरिकों को जागरूक करते हुये बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव पर रोक लगाने के लिये नागरिकों को बघारने की आवश्यकता नहीं है , बल्कि उससे सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस से बचने के लिये विशेष रूप से सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने बताया की किसी भी वस्तु पर हाथ लगाने से पहले हेंडवॉश से हाथ धोना आवश्यक है, कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से दूरी बनायें, कहीं भी जायें तो मास्क जरूर लगायें और सेनेटाइजर का उपयोग करें । इसी प्रकार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक वाणी सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा काल्हेर,कशेली,रहनाल,साठेनगर,रामचंद्र नगर, देवजी नगर ,अजमेरनगर सहित अन्य क्षेत्रों में नागरिकों को जागरूक किया गया है। पुलिस निरीक्षक वाणी ने कोरोना वायरस को लेकर नागरिकों को जागरूक करते हुये सफाई के लिये प्रत्येक घंटे हाथ धोने की सलाह दी ।उन्होंने शहर के नागरिकों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचने की सलाह दी है । इसी प्रकार निजामपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय डोलस के नेतृत्व में एसटी स्टैंड,वंजारपट्टी नाका,शिवाजी चौक, भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे के नेतृत्व में धामनकरनाका,भंडारी कंपाउंड,दीवानशाह दरगाह,रोशनबाग,सुतारआली,गौरीपाड़ा एवं विट्ठलनगर,भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सायली शिंदे द्वारा नवीबस्ती,आसबीबी,नगीना मस्जिद,कल्याण नाका,तीनबत्ती,मंगल बाज़ार स्लैब,कोटरगेट,मंडई,जकातनाका,इसी प्रकार कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये जागरूक किया गया है जिसका जनता द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिला है।
Post a Comment
Blogger Facebook