Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के कक्षा 9 के छात्रों द्वारा सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन उर्दू बसेरा हाल में के.एम.ई.एस. हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज पड़गा के चेयरमैन अतीक सुसे की अध्यक्षता में किया गया था ।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में केएमई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी, रविश सैय्यद आदि उपस्थित थे। बता दें कि उक्त स्पर्धा छात्रों द्वारा और छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।यह कार्यक्रम इसलिए विशेष है कि इसे केवल कक्षा 9 के छात्रों ने अपनी क्लास टीचर नगीन नाखुदा के मार्गदर्शन में सामान्य ज्ञान स्पर्धा का आयोजन छः राउंड में आयोजित किया था। निर्णायक के रूप में रईस जूनियर कालेज के प्रवक्ता रविश सैय्यद उपस्थित थे।कार्यक्रम के अध्यक्ष अतीक सुसे सहित सभी अतिथियों ने छात्रों द्वारा कार्यक्रम के शानदार और सफल आयोजन पर ख़ुशी व्यक्त की और छात्रों सहित मार्गदर्शक टीचर को बधाई दी।फाइनल  स्पर्धा में अंसारी सादिक़ जावेद,अंसारी मुफ़स्सिर मोहम्मद इरफ़ान,शेख उमर सदाक़त अली(नवीं अ) छात्रों पर आधारित टीम को प्रथम पुरस्कार तथा अंसारी साजिद आबिद अख्तर,अंसारी अनीज़ मोहम्मद शाहिद एवं अंसारी हमज़ा इम्तियाज़(नवीं स)छात्रों पर आधारित टीम को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने उपस्थित रहकर मनोरंजन के साथ साथ अपने ज्ञान में बढ़ोतरी की।सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न  हुआ।    

Post a Comment

Blogger