भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा लाक डाउन करने के परिणाम स्वरुप बहुत से परिवारों को जीवन यापन करने का भयंकर प्रश्न निर्माण हुआ है। व्यवसाय, उद्योग बंद होने के कारण करोडों रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हो रहा है।जिसकारण शासन का हाथ बंटाने के लिए महाराष्ट्र राज्य तलाठी संघ व ठाणे जिला तलाठी संघ ने सभी मंडल अधिकारी , तलाठियों के एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है।
उक्त संदर्भ में तलाठी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदेव डुबल,व ठाणे जिला तलाठी संघ के अध्यक्ष संतोष आगीवले प्रमुख सचिव अशोक दुधसागरे,सचिव नितीन पिगले ने जानकारी दी है। उक्त महामारी संकट से निजात पाने के लिए सरकार को करोडों रुपये की अतिआवश्यकता है ।जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए महाराष्ट्र राज्य तलाठी संघ व ठाणे जिला तलाठी संघ ने राज्य के १२ हजार ६३६ तलाठी व दो हजार १०६ मंडल अधिकारी तथा तलाठी संवर्ग के अव्वल कारकून, नायब तहसीलदार पदोन्नती होने वाले के एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है।
उक्त संदर्भ में तलाठी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानदेव डुबल,व ठाणे जिला तलाठी संघ के अध्यक्ष संतोष आगीवले प्रमुख सचिव अशोक दुधसागरे,सचिव नितीन पिगले ने जानकारी दी है। उक्त महामारी संकट से निजात पाने के लिए सरकार को करोडों रुपये की अतिआवश्यकता है ।जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए महाराष्ट्र राज्य तलाठी संघ व ठाणे जिला तलाठी संघ ने राज्य के १२ हजार ६३६ तलाठी व दो हजार १०६ मंडल अधिकारी तथा तलाठी संवर्ग के अव्वल कारकून, नायब तहसीलदार पदोन्नती होने वाले के एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया गया है।
Post a Comment
Blogger Facebook