Ads (728x90)

 भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के पश्चात  भिवंडी शहर भाजपा  जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष शेट्टी ने मनपा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की  सहायता  से भाजी एवं किराना विक्रेताओं को सड़क के किनारे सामाजिक अंतर के तहत खरीदारी करने  के लिये मार्गदर्शन किया । ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके ।
 गौरतलब है कि  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन के लिये लॉकडाउन करने की घोषणा करने के बाद से किराना एवं सब्जी-भाजी सहित  औषधि  की दुकानों पर काफी भीड़  हो गई है। सब्जी-भाजी एवं किराना की दुकानों पर भीड़ होने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके लिये भिवंडी शहर भाजपा  जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नगरसेवक संतोष शेट्टी प्रभाग समिति क्रमांक-तीन के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव सहित मनपा के अन्य कर्मचारियों के साथ पद्मानगर स्थित भाजी मार्केट में जाकर भाजी विक्रेताओं एवं किराना दुकानदारों को उनके दुकानों के सामने ग्राहकों के लिये गोला बनाने का अनुरोध किया है। ताकि ग्राहक उसी गोले में खड़ा होकर सामाजिक अंतर के तहत सामानों की खरीददारी कर सकें ।इसी प्रकार  दुकानदारों सहित ग्राहकों को मुंह में मास्क अथवा रुमाल लगाकर ही खरीदने का अनुरोध किया है । उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकानों के सामने पानी भी रखने का अनुरोध किया है।  ताकि उनके यहां आने वाले ग्राहक हाथ धोकर सफाई का ध्यान रखते हुये सामानों की खरीददारी कर सकें । पद्मानगर के भाजी विक्रेताओं ने सुबह सात बजे से दिन में साढ़े 10 बजे तक एवं सायं पांच बजे से सात बजे तक अपनी दूकान खोलने का निर्णय लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये सामाजिक अंतर का ध्यान रखने का अनुरोध भाजी विक्रेताओं सहित दुकानदारों व आम जनता  से की है ।  

Post a Comment

Blogger