एटा न्यूज
जहां एक तरफ कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हैं वही ऐसे मज़दूर जिनको रोज कमाने के बाद ही खाना नसीब होता हैं उनके लिए समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री द्वारा क़िदवई नगर में रोटी बैंक का सहारा दिया गया हैं जिसमें दिहाड़ी मज़दूरों व असहाय लोगो को दोपहर एक बजे व शाम सात बजे फ्री खाना दिया जाएगा जिससे शहर में कोई भी असहाय या रोज कमा कर खाने वाले झाड़ी मज़दूर भूखे न रह सके वही समाज सेवी मेधाव्रत शास्त्री ने शहर के लोगो से आहवान किया हैं वह कोविड़-19 के संक्रमण की रोकथाम व वचाव के लिए जो भी सहयोग हो सके उसे बढ़ चढ़ कर करे सभी के सहयोग से ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं।इससे पूर्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने एक माह की पेंसन,भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने निधि से 10 लाख व एक माह की सैलरी,भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने निधि व एक माह की सैलरी सहित 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं समाजसेवी के इस सहयोग की लोग सराहना कर रहे हैं
जहां एक तरफ कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन हैं वही ऐसे मज़दूर जिनको रोज कमाने के बाद ही खाना नसीब होता हैं उनके लिए समाजसेवी मेधाव्रत शास्त्री द्वारा क़िदवई नगर में रोटी बैंक का सहारा दिया गया हैं जिसमें दिहाड़ी मज़दूरों व असहाय लोगो को दोपहर एक बजे व शाम सात बजे फ्री खाना दिया जाएगा जिससे शहर में कोई भी असहाय या रोज कमा कर खाने वाले झाड़ी मज़दूर भूखे न रह सके वही समाज सेवी मेधाव्रत शास्त्री ने शहर के लोगो से आहवान किया हैं वह कोविड़-19 के संक्रमण की रोकथाम व वचाव के लिए जो भी सहयोग हो सके उसे बढ़ चढ़ कर करे सभी के सहयोग से ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं।इससे पूर्व सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने एक माह की पेंसन,भाजपा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने निधि से 10 लाख व एक माह की सैलरी,भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने निधि व एक माह की सैलरी सहित 10 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं समाजसेवी के इस सहयोग की लोग सराहना कर रहे हैं
Post a Comment
Blogger Facebook