भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी शहर तथा तालुका में बिजली चोरी के संदर्भ में असंख्य मामले घटित हुए हैं परंतु जो आज भी बिजली चोरी करने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।इसी क्रम में कोनगांव परिसर में महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी द्वारा दो बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई है। प्रशांत शेलके निवासी .पिंपलघर व राजेश कोली, दक्ष डेव्हलपर्स इन दोनों के विरुद्ध लगभग ७३,५७० व ३,७९, ६०० रुपये बिजली चोरी बाबत एम एस ई बी के अधिकारी अभिषेक अशोककुमार ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में फरियाद दी है ।
इसी प्रकार टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के दरम्यान काल्हेर स्थित विकास मुकादम व वलगांव स्थित नागो उंदऱ्या भोईर व हरिदास नागो भोईर इन दोनों द्वारा लगभग १,१३,३५२ व २,०५, ७६६ रुपये की बिजली चोरी अनधिकृत बिजली जोडकर करने का मामला निष्पन्न हुआ है। उक्त चारों के विरुद्ध बिजली अधिनियम २००३ की कलम १३५ के अनुसार शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है ।.
इसी प्रकार टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियमित जांच के दरम्यान काल्हेर स्थित विकास मुकादम व वलगांव स्थित नागो उंदऱ्या भोईर व हरिदास नागो भोईर इन दोनों द्वारा लगभग १,१३,३५२ व २,०५, ७६६ रुपये की बिजली चोरी अनधिकृत बिजली जोडकर करने का मामला निष्पन्न हुआ है। उक्त चारों के विरुद्ध बिजली अधिनियम २००३ की कलम १३५ के अनुसार शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है ।.
Post a Comment
Blogger Facebook