भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी में दडल्ले से मटका जुगार का अड्डा चल रहा है ,जिसकी शिकायत मिलना पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए भिवंडी पुलिस विभाग द्वारा जुगार मटका पर कार्यवाह करते हुए ,तीन जुवारियों को गिरफतार किया है ।
गौरतलब है कि निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत लासी सायकल मार्ट दुकान के पीछे दो व्यक्ति पैसा लेकर मटका जुगार खेला रहे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कॉन्स्टेबल सुशील कुमार थोत्रे ने नरेंद्र नागपुरे ,किशोर भालेराव व निहाल सिराज मोमिन इन तीनों को हिरासत में लिया है और इनके विरुद्ध मुंबई जुगार प्रतिबंधक अधिनियम १८८७ की कलम १२ अ के अनुसार मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
परंतु शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग जब्बार कंपाउंड,चौव्हान कोलोनी,वंजार पट्टी (पेट्रोल पंप के बगल में ,बाबाला कंपाउंड स्थित जुगार मटका अड्डा चल रहा है जिसे बंद करने के लिए पुलिस असमर्थ साबित हो रही है ।
गौरतलब है कि निजामपुरा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत लासी सायकल मार्ट दुकान के पीछे दो व्यक्ति पैसा लेकर मटका जुगार खेला रहे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कॉन्स्टेबल सुशील कुमार थोत्रे ने नरेंद्र नागपुरे ,किशोर भालेराव व निहाल सिराज मोमिन इन तीनों को हिरासत में लिया है और इनके विरुद्ध मुंबई जुगार प्रतिबंधक अधिनियम १८८७ की कलम १२ अ के अनुसार मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
परंतु शांतीनगर पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग जब्बार कंपाउंड,चौव्हान कोलोनी,वंजार पट्टी (पेट्रोल पंप के बगल में ,बाबाला कंपाउंड स्थित जुगार मटका अड्डा चल रहा है जिसे बंद करने के लिए पुलिस असमर्थ साबित हो रही है ।
Post a Comment
Blogger Facebook