Ads (728x90)

गगन मिश्रा द्वारा विशेष रिपोर्ट।

यूपी के जिला लखीमपुर खीरी अंतर्गत थाना क्षेत्र भीरा में अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है जबकि  जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान भी चलाया जा रहा है परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देश के बाद जिलाधिकारी वा पुलिस अधीक्षक द्वारा कल जिले में खनन के खिलाफ बहुत बड़ा अभियान चलाया गया था जिसके तहत कई बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली व खनन माफियाओं को हिरासत में लेकर कड़ी कार्यवाही की गई थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खनन माफियाओं पर इस अभियान का असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है और खनन धड़ल्ले से कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं है या पुलिस इस बात से अनजान है लेकिन फिर भी पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ सुस्त रवैया अपना  रही है  मालूम हो कि क्षेत्र में गुलरिया चीनी मिल द्वारा डिस्टलरी निर्माण में बहुत ही ज्यादा मात्रा में बालू व मिट्टी की आवश्यकता थी इसलिए खनन माफियाओं  द्वारा क्षेत्र में खनन करवा कर बालू व मिट्टी बराबर परिसर में जाती  रहती हैं।। इस विषय में जब भीरा थानाध्यक्ष से वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि क्षेत्रमे  ऐसी कोई जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए थाना  पुलिस सक्रिय है और तत्पर भी।।


सूचना - हिन्दुस्तान की आवाज़ में प्रकाशित खबरों के लिए पत्रकार स्वंय उत्तरदायी होगा समाचार की सत्यता की पुष्टि के लिए संपादक जिम्मेदार नही है। यदि प्रकशित समाचार पर आपत्ति हो तो हमे अवगत करवाये जिसे सुधार किया जा सके।

Post a Comment

Blogger