एम हुसेन। भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग आर्मी हास्पिटल के पीछे विनोद शेट्टी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से जुआ अड्डा , मटका चलाया जा रहा है ।जिसके विरुद्ध शिकायत स्थानीय निवासी चर्चिल सुतार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को ज्ञापन प्ररस्तु करके उसे बंद करने की मांग की है ।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर के मध्य में भारतीय जनता पार्टी के मध्यवर्ती कार्यालय के सामने आर्मी हास्पिटल के पीछे खुली सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से विनोद शेट्टी नामक व्यक्ति मटका , जुआ का धंधा चला रहा है ,जिसमें नाबालिग बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को गुमराह कर उन्हें तथा उनके परिवार को लूटा जा रहा है ,इसके साथ ही उनका आर्थिक शोषण भी विनोद शेट्टी कर रहा है ,जिसकी पुलिस विभाग को जानकारी होने के बावजूद कारवाई नही की जात रही है ,सुतार ने पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को ज्ञापन प्ररस्तु करके मांग किया हैं कि इस अवैध धंधे को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये ।
बता दें कि भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से मटकोरी एजेंट मटका बाजार लगाकर बैठे हुए रहते हैं,मटका, जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को इन मटकोरी एजेंटो द्वारा तुरंत पहचान लिया जाता हैं ,इसके साथ खुले सड़कों पर ही मटका की पावती की बिक्री की जाती है ,ऐसे ही मटकोरी एजेंटों को भिवंडी शहर पुलिस ने कई बार गिरफ्तार किया है ,परंतु कुछ दिनों बाद इस प्रकार के मटकोरी एजेंट पुनः सक्रिय हो जाते हैं,इन एजेंटों के मुख्य सरगना विनोद शेट्टी पर पुलिस प्रशासन कारवाई करने से कतराती हैं,इसलिए इसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मटका जुआर अड्डा बंद करने की मांग स्थानीय निवासी चर्चिल सुतार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें से की है ।
गौरतलब है कि भिवंडी शहर के मध्य में भारतीय जनता पार्टी के मध्यवर्ती कार्यालय के सामने आर्मी हास्पिटल के पीछे खुली सार्वजनिक जगह पर अवैध रूप से विनोद शेट्टी नामक व्यक्ति मटका , जुआ का धंधा चला रहा है ,जिसमें नाबालिग बच्चों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों को गुमराह कर उन्हें तथा उनके परिवार को लूटा जा रहा है ,इसके साथ ही उनका आर्थिक शोषण भी विनोद शेट्टी कर रहा है ,जिसकी पुलिस विभाग को जानकारी होने के बावजूद कारवाई नही की जात रही है ,सुतार ने पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें को ज्ञापन प्ररस्तु करके मांग किया हैं कि इस अवैध धंधे को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाये ।
बता दें कि भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्ग विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से मटकोरी एजेंट मटका बाजार लगाकर बैठे हुए रहते हैं,मटका, जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को इन मटकोरी एजेंटो द्वारा तुरंत पहचान लिया जाता हैं ,इसके साथ खुले सड़कों पर ही मटका की पावती की बिक्री की जाती है ,ऐसे ही मटकोरी एजेंटों को भिवंडी शहर पुलिस ने कई बार गिरफ्तार किया है ,परंतु कुछ दिनों बाद इस प्रकार के मटकोरी एजेंट पुनः सक्रिय हो जाते हैं,इन एजेंटों के मुख्य सरगना विनोद शेट्टी पर पुलिस प्रशासन कारवाई करने से कतराती हैं,इसलिए इसके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मटका जुआर अड्डा बंद करने की मांग स्थानीय निवासी चर्चिल सुतार ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें से की है ।
Post a Comment
Blogger Facebook