Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।   भिवंडी महानगरपालिका में आगामी  २ मार्च  को लोकशाही दिन का आयोजन किया जाने वाला है  इसलिए नागरिकों को लोकशाही दिन के लिए  अपनी  शिकायत  १५ फरवरी से पूर्व मनपा प्रशासन के समक्ष  लिखित आवेेेदन  करें  इस प्रकार का  आवाहन मनपा प्रशासन द्वारा किया गया है । उक्त शिकायत आवेदन  व्यक्तिक स्वरूप से  प्रस्तुत करें  , आवेदन की तीन प्रति  प्रस्तुत  करना आवश्यक है । आस्थापना विषय, कोई भी  न्यायालय में  तथा लोकायुक्त, उपलोकायुक्त अन्य प्राधिकरण  के समक्ष  प्रलंबित होने वाले  प्रकरण  बाबत के आवेेेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा  ।इस प्रकार की जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा  नागरिकों को दी गई है। 

Post a Comment

Blogger