Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन।पूर्व की भांति की  इस वर्ष भी कर के दर में किसी भी प्रकार की वृद्धि न करते हुये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने वर्ष 2020-21 के आर्थिक वर्ष के लिये 880 करोड़ 33 लाख 99 हजार रूपये का बजट स्थायी समिति में पेश किया । सन 2019 -2020 के सुधारित बजट 667 करोड़ 67 लाख 92 हजार रूपये का था जिसे मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने स्व. यशवंत चौधरी सभागृह में बजट के लिये आयोजित विशेष सभा में स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी को सुपुर्द किया है। जिसमें जलापूर्ति,मलनिःसारण,अग्निशमन,आपत्ति वयवस्थापन,शिक्षा एवं परिवहन सहित 9 विभागों के बजट  को समावेश  किया गया है।  उक्त अवसर पर  स्थायी समिति के सदस्य विलास पाटील,संतोष एम शेट्टी,इमरान खान,वसीम अंसारी,मदन नाईक एवं सिराज ताहिर मोमिन सहित अन्य नगरसेवक  उपस्थित  थे ।
स्थायी समिति में बजट प्रस्तुत करते हुये मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि शहर के नागरिकों पर किसी  प्रकार  का भार न डालते हुये इस बजट में कर के दर में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है । इसके अलावा मंडई स्थित स्व. मीनाताई ठाकरे नाट्यगृह की मरम्मत, निर्माण कार्य, घनकचरा व्यवस्थापन, अग्निशमन विभाग को चुस्त-दुरुस्त बनाने, अग्निशमन विभाग को सुसज्जित करने,साईट नंबर- 54 में मार्केट का निर्माण करने,वरालादेवी तालाब का विकास एवं उसका संवर्धन करने, बारिश के दौरान शहर से पानी बहने के लिये नाला बनाने,भूमिगत गटर योजना के तहत घरेलू ड्रेनेज लाइन को जोड़ने,मनपा द्वारा आरक्षित रास्तों को विकसित करने, मनपा द्वारा आरक्षित पड़ी जमीनों को सुरक्षा करने, शहर में कतलखाना कार्यांवित करने,शहर की सड़कों को विभिन्न माध्यमों से विकसित करने, स्कूलों के इमारतों की मरम्मत करने,शौचालय मरम्मत करने, मनपा कर्मचारियों की कालोनी की मरम्मत करने एवं उद्यानों आदि का शुशोभीकरण करने की व्यवस्था की गई है। सरकार के निर्णय के अनुसार नगरसेवक निधि,महिला व बाल कल्याण,दुर्बल घटक, अंध व दिव्यांग कल्याण के लिये उर्वरित आय का पांच प्रतिशत खर्च करने की व्यवस्था की गई है।वहीं  स्थायी समिति के सभापति मो. हलीम अंसारी ने जानकारी देते हुये  बताया कि स्थायी समिति में चर्चा करने के बाद इसे महासभा की मंजूरी के लिये प्रस्तुत किया जायेगा ।

Post a Comment

Blogger