Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। बंजारा समाज कुलदैवत  सेवालाल महाराज जयंती के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में बकरेे  की
 बली देने को लेकर  दो  परिवारों में  जोरदार मारपीट  होने की  घटना शनिवार को  पूर्णा स्थित  घटित हुई है, इस प्रकरण में  नारपोली पुलिस स्टेशन ने  चार लोगों के विरुद्ध  रविवार को  मामला दर्ज कर लिया है  ।इस संदर्भ में  दीपक हेमलु राठोड (  ५० ) पत्नी कमलीबाई दीपक राठोड , लडका गोविंद दीपक राठोड ,  सचिन दीपक राठोड ( सभी निवासी . पूर्णा )के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।इस  मारपीट प्रकरण में  ताराबाई पांडुरंग राठोड (  ५५ )ने  मारपीट प्रकरण में  शिकायत दर्ज कराई है।प्रराप्त जानकारी के अनुसार सेवालाल महाराज जयंती द्वारा  बकरे की बली देने की  प्रथा है इसलिए  राठोड  परिवार ने इस वर्ष  बकरे की बली देने का अवसर ताराबाई  के  छोटे ससुर की थी परंतु जानबूझकर  गोविंद ने  यह  बली दे दिया था।   जिसकारण  नाराज होकर  ताराबाई  के  लडके लक्ष्मण राठोड ने गोविंद  द्वारा  दिए गए  बली  गोविंद  के पास  वापस  करने के लिए  गए  थे जिससे  नाराज होकर  गोविंद  ने  ताराबाई  के   लडके को  लात घूंसों  से  मारपीट की । इसी प्रकार ताराबाई  के पती पांडुरंग राठोड  के  सिर पर कमलीबाई राठोड  भोजन  डब्बा  मारकर  जख्मी  कर दिया  तथा सचिन ने लात मारा  तथा दीपक राठोड  ने  कमलाबाई  के  सिर पर  मारकर जख्मी कर दिया  है  ।उक्त  मारपीट प्रकरण में  नारपोली पुलिस स्टेशन ने दीपक , कमली, गोविंद व सचिन  के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है  ।   

Post a Comment

Blogger