Ads (728x90)

भिवंडी शहर तथा ग्रामीण  क्षेत्रों में  अवैध रूप से असंख्य  हुक्का पार्लर संचालित हैं वहीं पर अब विभिन्न ढाबों पर भी हुक्का पार्लर का चलन शुरू हो गया है ।हुक्का पार्लरों में जहां नवयुवा नशे की ओर कदम बढ़ा रहे हैं वहीं अवैध रूप से चलने वाले हुक्का पार्लरों पर पुलिस की कार्रवाई मात्र दिखावा है ।इस प्रकार का आरोप दक्ष नागरिकों  द्वारा  लगाया  जा रहा है  इसके साथ ही हुक्का पार्लरों में अपना जीवन  नष्ट कर रहे युवाओं की चिंता परिजनों को सता रही है ।
भिवंडी पुलिस परिमंडल 2  अंर्तगत आने वाले पुलिस स्टेशन कोनगांव , नारपोली , निजामपुरा, शांतिनगर , शहर पुलिस स्टेशन , व भोईरवाडा पुलिस स्टेशन के अंर्तगत इन अवैध हुक्का पार्लरों ने जाल बिछा रखा है ।जिसका संरक्षण भी इन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जाता है, इस प्रकार की चर्चा दक्ष नागरिक कर रहे हैं ।इसी के  साथ ही भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन अंर्तगत मुंबई - नासिक महामार्ग तथा कल्याण - भिवंडी मार्ग पर स्थित ढाबों पर भी अवैध रूप से हुक्का पार्लर धडल्ले से संचालित  हैं, जिसकी जानकारी होने के बावजूद  भिवंडी पुलिस कार्रवाई करने  का साहस नही कर रही है । इस प्रकार का प्रश्न स्थानीय निवासियों ने उठाया है ,वहीं  पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि भिवंडी पुलिस केवल कार्रवाई करने का ढोंग रचती है ।
     कोन गांव पुलिस स्टेशन  सीमांतर्गत  मुंबई - नासिक महामार्ग पर स्थित पिंपलास फाटा के पास  जलसा ढाबा पर मंगलवार की रात्रि पुलिस ने छापा मारकर अवैध रुप से चल रहे हुक्का पार्लर को जहां बंद करवाया ,वहीं पर हुक्का पार्लर में काम करने वाले मोहम्मद अल्लाउद्दीन लसुमिया शेख (27) व मयुर दिनेश राठोड ( 31) को हिरासत में ले लिया है ,तथा  इनके पास से 11 हजार 250 रुपये नकद  सहित  विभिन्न प्रकार के मादक सामग्री भी जब्त किया हैं ,इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस हवलदार मोरे कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger