Ads (728x90)

मुंबई:- निर्मला फाउंडेशन द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह,सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन शनिवार दिनाँक 8.2.2020 को अपराह्न 3 बजे सोशल वेलफेयर सेंटर, रेलवे कालोनी,सांताक्रुज(प) पर किया गया है।
  समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार,
पत्रकार मधुराज मधु के सामाजिक परिवर्तन पर आधारित उपन्यास"गंगा तट और साहित्यअंक" का लोकार्पण होगा।
   समारोह की अध्यक्षता डॉ सुनीता साखरे(हिंदी विभागाध्यक्ष,एस एन डी टी विश्वविद्यालय, चर्चगेट) करेंगी।
प्रमुख अतिथि के रूप में नामदार राही(वरिष्ठ पत्रकार),सत्कार मूर्ति के रूप में डॉ कुसुम चौधरी(प्रोफेसर सर्वकष कॉलेज, चेंबूर) उपस्थित रहेंगे।
  विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेंद्र(हिंदी विभागाध्यक्ष, एस एन डी टी कॉलेज, मालाड),आफताब आलम(संपादक-पत्रकारिता कोश),ललित आर्या(फ़िल्म निदेशक),डॉ एस पी यादव(संपादक-दबंग दुनिया),डॉ बाबुलाल सिंह(समाजसेवी),क़िलाचंद यादव(सामाजिक चिंतक),कमलेश चौरसिया,अशोक श्यामल,हराया हरीश, श्रीमती जोगेश्वरी सधीर(फ़िल्म पटकथा लेखक) उपस्थित रहेंगे।
   प्रमुख वक्ता के रूप में साहित्यिक राम अवतार यादव,त्रिलोचन सिंह अरोरा, चंद्रवीर यादव,विद्या यादव एवं
रोशनी राय उपस्थित रहेंगे।
काव्य गोष्ठी में कवि जवाहरलाल निर्झर, जाकिर हुसैन रहबर,प्रेम जौनपुरी, रवि यादव,पी रजनीश अपनी रचनाओं की प्रस्तुति करेंगे।
  आयोजक डॉ अमरबहादुर पटेल,शशिकला पटेल,यशपाल शर्मा ने सभी साहित्य एवं काव्य प्रेमियों से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है।

Post a Comment

Blogger