Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। ठाणे पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत परिमंडल- 2 भिवंडी की ओर से प्रति सप्ताह शनिवार के दिन महिला तकरार निवारण दिन का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में  भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के निर्देश पर फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में शनिवार 8 फरवरी 2020 को  सभी छह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महिला तकरार निवारण दिन का आयोजन किया गया था । पुलिस विभाग द्वारा  प्राप्त   जानकारी के अनुसार इस सप्ताह में महिला शिकायत के 108 मामले आये थे । जिनमें से भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 23, निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 20, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 09 ,नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 35, शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 15 तथा कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 6 मामलो का समावेश  है । इस  प्रकार  सभी छह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 108 में से कुल मिलाकर 75 शिकायतकर्ता उपस्थित हुये। शिकायतों के निराकरण करने के लिये सभी छह पुलिस के कुल 26 अधिकारियोँ ने सुनवाई की। जिनमें से भोइवाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 13 में से  11, निजामपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 17 में से पांच, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 9 में से 9, नारपोली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 23 में से 16 ,शांति नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 11 में से 9, और कोनगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 2 में से 2 महिला शिकायतों का निवारण किया गया। इस  प्रकार  कुल उपस्थित 75 शिकायत कर्ताओं में से 52 शिकायतों का निवारण किया गया,  23 महिला शिकायत कर्ताओं की शिकायत निवारण के लिये प्रलंबित हैं। इस प्रकार  अधिकतर शिकायतकर्ता महिलाओं की शिकायतों का निवारण होने पर उन्होंने समाधान व्यक्त करते हुये कहा कि पुलिस के इस कदम से कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने से बच जाते हैं साथ ही समय और पैसे के खर्च की भी बचत होती है। पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण सार्थक और उपयोगी है जो बधाई के पात्र हैं ।

Post a Comment

Blogger