Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन। शहर के शिवाजी चौक स्थित सहयोगी शिक्षण संघ द्वारा संचालित चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में वेलेंटाइनडे के अवसर पर एक अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मातृपूजन दिवस का आयोजन के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं के माताओं को बुलाकर उनके बच्चों द्वारा उनकी चरणपूजा की गई ।इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शीतल सुधीर देशमुख,प्रधानाचार्य अनिलकुमार सिंह,रामदास पाटील एवं अण्णा पालेय  उपस्थित  थे  ।
   बतादें कि चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये वेलेंटाइनडे के अवसर पर मातृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया था । जिसमें छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित करके उनके बच्चों द्वारा उनकी चरणपूजा कराई गई और माताओं के प्रति छात्रों द्वारा कृतज्ञता व्यक्त की गई ।चाचा नेहरू स्कूल के इस अनूठे आयोजन से मातृ पूजन दिवस के अवसर पर आई हुई  सभी महिलाओं की आंखे भर गई थी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  शीतल सुधीर देशमुख ने इस अनूठे उपक्रम की सराहना करते हुये कहा कि माता-पिता,गुरुजन,स्वतंत्रता सेनानी एवं मातृभूमि के प्रति प्रेम व निष्ठा जागृत रखने का संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये इस  प्रकार  का उपक्रम सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में किया जाना चाहिये । उक्त  कार्यक्रम में  उपस्थित  सभी मातायें इस आयोजन से गदगद होकर आयोजकों को धन्यवाद दिया ।   इस आयोजन में प्रधानाचार्य अनिलकुमार सिंह, सुनिल काटकर, अण्णा पालये एवं रामदास पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सालवे सर एवं मोरे सर ने किया । 

Post a Comment

Blogger