Ads (728x90)

शासकीय दंत महाविद्यालय व रुग्णालय, मुंबई में कृत्रिमदंतशास्त्र विभाग द्वारा “ राष्ट्रीय कृत्रिमदंतशास्त्रतज्ञ दिन” मनाया गया I इस कार्यक्रम का उद्घाटन  ऊर्जा मंत्री, महाराष्ट्र राज्य,  नितीन राऊत के करकमलों द्वारा हुआ I इस अवसर पर डॉ. टी. पी. लहाने, संचालक, वैद्यकीय शिक्षण व संशोधन, डॉ. अजय चंदनवाले, उप संचालक, वैद्यकीय शिक्षण व संशोधन, डॉ. अजय केवलिया, अधिष्ठाता, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय, नागपुर, डॉ. एफ. डी. मिर्ज़ा, प्रख्यात कृत्रिमदंतशास्त्रतज्ञ और डॉ. विवेक पाखमोडे, अधिष्ठाता, शासकीय दंत महाविद्यालय व रुग्णालय, मुंबई उपस्थित थे I
नितीन राऊत ने इस मौके पर अपने विचार प्रस्तुत किये एवं सामान्य नागरिकों के लिये कृत्रिम दांतो के महत्त्व पर ज़ोर दिया I उन्होने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में विभाग द्वारा प्रकाशित वैज्ञानिक शोधपत्रों के संग्रह “एनालेक्ट्स” का विमोचन किया I विभाग द्वारा तलवाडा केँप में की गयी रुग्णचिकित्सा एवं सामान्य नागरिकों हेतु विभिन्न कृत्रिमदंतपद्धतियों की विडीयो प्रस्तुती की गयी I
डॉ. एफ. डी. मिर्ज़ा, जो इंडीयन प्रॉस्थोडोंटिक्स सोसायटी के संस्थापक सदस्य एवं भारत में दंतरोपण के प्रथम अन्वेषक हैं, उन्होनें दंतरोपण की आधुनिक प्रगतियों के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये I
इस अवसर पर कृत्रिमदंतशास्त्र विभाग ने शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिये पद्वीपूर्व विद्यार्थियों के लिये प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित की एवम इस प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया I इसी अवसर पर महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ में पद्वीपूर्व एवं पद्व्युत्तर परीक्षा में कृत्रिमदंतशास्त्र विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त विजेताओं का सत्कार किया गयाI
यह कार्यक्रम डॉ. ज्योती टेभुर्णे, प्राध्यापक और विभागप्रमुख, कृत्रिमदंतशास्त्र विभाग एवम उनके विभाग के सभी अधिकारियों, विद्यार्थियों और कर्मचारीयों द्वारा आयोजित किया गया I

Post a Comment

Blogger