Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।विश्वनिर्माण कर्ता एवं तकनीक के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर विश्वकर्मा समिति भिवंडी द्वारा  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन शुक्रवार 7 फरवरी को भावना ऋषि मंगल कार्यालय ,काकतिया हाई स्कूल के सामने भाग्यनगर कामतघर  क्षेत्र स्थित  किया गया है ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद  कपिल पाटील, भिवंडी पश्चिम के भाजपा विधायक महेश चौघुले,भिवंडी पूर्व के भूतपूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे ,मनपा में विरोधी पक्ष  नेता यशवंत टावरे ,नगरसेवक श्याम अग्रवाल उपस्थित रहेंगे ।कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 10 बजे पूजा से प्रारम्भ होगी ,दोपहर में अतिथियों द्वारा सामाजिक विचार गोष्ठी पर चर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  किया जाएगा ।सायंकाल  6 बजे से महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए के लिए समिति के अध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा,कार्याध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा ,हरिकेश विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा,नागेंद्र विश्वकर्मा,सलाहकार शिवबाबू विश्वकर्मा,पप्पू विश्वकर्मा  सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं  ।समिति ने तमाम जनमानस से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार  पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

Post a Comment

Blogger