भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी - पारोल रोड पर खोणी ग्रामपंचायत सीमांतर्गत सावरपाडा स्थित टेंपो ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल द्वारा जा रही महिला टेंपो के टायर के नीचे आ गई जिसकारण उसकी मृत्यु होने की घटना गुरुवार सायंकाल ५ बजे घटित हुई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता चंद्रशेखर महंतो (४० निवासी . मिठपाडा ) मृत महिलाा का नाम है,वह पती चंद्रशेखर के साथ यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल द्वारा खाडीपार स्थित जा रही थी । उसी समय भिवंडी - पारोल रास्ते की ओर विद्युत केबल डालने के लिए रास्ता खोदा गया है जिससे रास्ता सकरा होने के कारण यह सडक दुर्घटना घटित हुई है ऐसा प्रवासियों द्वारा बोला जा रहा है।ज्ञात हो कि इसी प्रकार पूूूर्व वर्ष भी इसी स्थान पर निवासी इमारत के ड्रेनेज का पानी रोडपर बह रहा था जिसमें दुर्घटना घटित हुई थी और सडक दुर्घटना घटित हो रही है इस प्रकार का आरोप ग्राम पंचायत सदस्य राम मोरघा ने लगाया है ।उक्त दुर्घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया है , निजामपुरा पुुलिस स्टेशन ने सडक दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है ।
Post a Comment
Blogger Facebook