Ads (728x90)

कल्याण:- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नर्मदेश्वर शिव मंदिर के 28 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जगदीश आर सिंह द्वारा "विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन " का आयोजन नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण,विट्ठल वाडी(प),स्टेशन के पास किया गया।
जिसमें सुप्रसिद्ध कवि जयप्रकाश मिश्र 'मिलिंद',डॉ राज बुंदेली(बुंदेलखंड)
,मनोज मद्रासी(चेन्नई),यशोदा सोलंकी (पाली),अमित झा(सीतामढ़ी),विनीत शंकर(महाराष्ट्र),दिव्य कमलध्वज
(कोटा),अपनी वीर रस,श्रृंगार रस,हास्य व्यंग्य,गीत गजलों, देशभक्ति,भोजपुरी, अवधी रचनाओं से सभी का भरपूर मनोरंजन किया ।
कवि सम्मेलन का सफल संचालन सुप्रसिद्ध कवि गीतकार सुरेश मिश्र प्रतापगढ़ी ने किया ।
   इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में डॉ बाबुलाल सिंह
(उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),मनोज राय(नगर सेवक),अम्बालाल पटेल(भवन निर्माता),पी एस वर्मा (समाजसेवी),डॉ आर एम पाल (शिक्षाविद),भीमशी भाई पटेल(भवन निर्माता),ओमप्रकाश दुबे(समाजसेवी) उपस्थित रहे।
आयोजक जगदीश सिंह,श्रीमती आत्मा सिंह,जितेश सिंह,रितेश सिंह,श्यामधर पांडेय,एन के सिंह,राजा ठाकुर,चंद्रभूषण तिवारी,ने कवियों तथा अतिथियों का शॉल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।


Post a Comment

Blogger