मुंबई:- फोर्टिस हॉस्पिटल,ईशान्य मुम्बई जिला कांग्रेस व मुलुंड सिटिज़न चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ़ से
"फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प" का आयोजन रविवार,
दिनाँक 23.2.2020,प्रातः 10बजे से 2 बजे तक
कांग्रेस कार्यालय, गुरु गोविंद सिंह मार्ग,मुलुंड कॉलोनी,मुंबई-82 पर किया गया है।
इस शिविर में ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई सी जी,नेत्र चेकअप,बोन मिनरल डेंसीटोमेट्री(BMD),बॉडी मास इंडेक्स,तज्ञ डॉक्टरों द्वारा चेकअप एवं सलाह,अल्प दरों में जरूरतमंद लोगों को चश्मा,ऑक्सिजन सेचुरेशन चेकअप किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रनिल नायर (अध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी)प्रमुख अतिथि एवं डॉ वीना भगत(दंत चिकित्सक) विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजक डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी से अनुरोध किया है कि इस अवसर का लाभ उठायें।अपना एवं परिवार का मुफ्त चेकअप करायें।
विनीत
डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह(कार्यकारी अध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस)
"फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प" का आयोजन रविवार,
दिनाँक 23.2.2020,प्रातः 10बजे से 2 बजे तक
कांग्रेस कार्यालय, गुरु गोविंद सिंह मार्ग,मुलुंड कॉलोनी,मुंबई-82 पर किया गया है।
इस शिविर में ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ई सी जी,नेत्र चेकअप,बोन मिनरल डेंसीटोमेट्री(BMD),बॉडी मास इंडेक्स,तज्ञ डॉक्टरों द्वारा चेकअप एवं सलाह,अल्प दरों में जरूरतमंद लोगों को चश्मा,ऑक्सिजन सेचुरेशन चेकअप किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रनिल नायर (अध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमिटी)प्रमुख अतिथि एवं डॉ वीना भगत(दंत चिकित्सक) विशिष्ट अतिथि रूप में उपस्थित रहेंगे।
आयोजक डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी से अनुरोध किया है कि इस अवसर का लाभ उठायें।अपना एवं परिवार का मुफ्त चेकअप करायें।
विनीत
डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह(कार्यकारी अध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस)
Post a Comment
Blogger Facebook