भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी तालुका के रोहिदास नगर पडघा स्थित रोहिदास ज्ञाती समाज द्वारा संत शिरोमणी रोहिदास महाराज जयंती रविवार को सायंकाल बड़े उत्साह के साथ मनाई गई।उक्त अवसर पर रंगोली स्पर्धा तथा महामानव के विचारों पर आधारित भाषण प्रस्तुत किया गया व रंगोली स्पर्धा पर बक्षीस वितरण किया गया है , तथा बाल शिवव्याख्याती निधि जाधव, मृणाली जाधव ने संत शिरोमणी रोहिदास महाराज के जीवन पर भाषण कर इसके माध्यम से अपने विचार व्यक्त किया। इसी प्रकार युवा कवि मिलिंद जाधव ने संत रोहिदास महाराज के जीवन पर कविता प्रस्तुत किया।इसी प्रकार इस दरम्यान संत रोहिदास महाराज का विचार केवल चर्मकार समज तक ही मर्यादित नहीं हैं बल्कि इनके विचार विश्व के कल्याण करने वाले हैं इस प्रकार का मनोगत वरिष्ठ विचारवंत व शिवव्याख्यात पुंडलिक पाटील ने उक्त कार्यक्रम में व्यक्त किया ।उक्त अवसर पर चंदू जाधव , खांडपे ग्रामपंचायत सदस्य पद्मन पाटील, पडघा ग्रामपंचायत सदस्या रेणुका जाधव, ज्योती जाधव, सहित युवक , युवती , महिला व नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे ।तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रोहिदास नगरपडघा के युुवा व रोहिदास ज्ञाती समाज के कार्यकर्ताओं ने विशेष परिश्रम किया ।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन योगेश जाधव ने किया है
Post a Comment
Blogger Facebook