Ads (728x90)

 भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी में रात के समय पार्किंग में खड़े वाहनों  से बैटरी चुराने वाला गिरोह सक्रिय है,जो बेखौफ होकर  वाहनों  में लगे बैटरी की चोरी कर इसे भंगार के दुकानदारों को आधे पौने दाम में बेचकर तुरंत कैस कर लेते हैं।जिसकी अनेकोबार  शिकायत करने  के बावजूद पुलिस बैटरी चोरों को पकड़ने अथवा चोरी की बैटरी खरीदने वालों को पकड़कर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है।जिसे लेकर जहां वाहन  मालिकों  में
 भय व पुलिस के उदासीन रवैये के प्रति आक्रोश व्याप्त है और वहीं चोरों के हौसले बुलंद हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के बावला कंपाउंड  स्थित अंसारी बाग  क्षेत्र  में गेट के पास नाजिया ट्रांसपोर्ट के मालिक अब्दुल गनी खान की एम एच 04-एच डी-3795 नंबर की टाटा एस गाड़ी को दिन भर काम करने के बाद 24 फरवरी की रात में सड़क किनारे  पार्क किये थे।रात में एक बजे से सुबह पांच बजे के दरम्यान  अज्ञात चोरों ने टाटा एस के साइड में लगी 90 एम्पियर की बैटरी में लगे ताला को काटकर चुरा लिए।जिसकी कीमत सात हजार  बताई गई है ।जब सुबह ट्रांसपोर्ट के मालिक का लड़का अबू सैफ गाड़ी स्टार्ट करने गया तो बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया।जिसके बाद गनी खान ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात चोरों  के  विरुद्ध मामला  दर्ज कराया है।लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने अथवा बैटरी बरामद करने में असफल साबित हो रही है।पत्रकार अब्दुल गनी खान ने बताया कि जहां बैटरी की चोरी हुई वह  क्षेत्र  पिछले दो माह से अंधेरे में डूबा हुआ है।जिसका फायदा उठाकर कुछ लोग हथियारों से लैस रिक्शे से आते है और अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है।जबकि इसी  क्षेत्र  में कुछ ही दूरी पर सुभाष नगर पुलिस चौकी भी है।बावजूद लोगों में चोरो का भय है।इस प्रकार भिवंडी शहर व आस पास के क्षेत्रों  में हर रात दर्जनों  वाहनों  की बैटरी व टायर की चोरी होती है।भिवंडी में बैटरी व टायर की चोरी करने वाला गिरोह ही इन दिनों  सक्रिय है,जो रात में खड़े वाहनों से बैटरी की चोरी कर इसे भंगार वालों को कम दाम में बेचते हैं,भंगार वाले भी सस्ते में मिलने वाली  बैटरी को बिना कुछ पूछे खरीदकर इसे अच्छे दाम में बेचते है।सूत्रों के अनुसार पुलिसिया झमेले से बचने के लिए वाहन मालिक इसकी शिकायत तक पुलिस स्टेशन में नही दर्ज कराते है।प्रति दिन होने वाली बैटरी चोरी से जहां वाहन मालिक परेशान है व भयभीत हैं वही पुलिस की उदासीनता से चोरों के हौसले बुलंद है और परिणाम स्वरूप बैटरी चोरी की घटनांओं  में दिन प्रतिदिन
  बढ़ोतरी हो रही है। 

Post a Comment

Blogger