Ads (728x90)

जिसमे समाजसेवक श्री भुल्लन यादव जी,सिनेमेटोग्राफर श्री दूधनाथ यादव जी मौजूद रहे,
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा जी ने लोगो को हृदय पूर्ण आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद कर सभी को समाज के प्रति सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया,वहीं फाउंडेशन के महासचिव श्री विनय यादव जी  से भी खास बात चीत में उन्होंने भी समाज के गरीब,वंचित, सोशीत वर्गो के उत्थान के लिए फाउंडेशन द्वारा कार्यों के विश्लेषण दिए,और आगे भी उनके फाउंडेशन द्वारा समाज कल्याण के कार्यों के करने का विश्वास दिलाया,
फाउंडेशन की सीनियर फैसिलिटेटर प्रतीक्षा वाघमारे ने भी बताया की संस्थान ने जो उन्हें दायित्व दिया है उसे वो हमें पूरी निष्ठा एवं निष्काम भावना के साथ निभाएंगी,एवं लोगो तक समाज के बेहतरी के लिए अनेकों कार्य की सकारत्मक संदेश पोहोचाएंगी
साथ ही फाउंडेशन के ऑर्गनाइजिंग मैनेजर श्री प्रमेश गुप्ता एवं प्रोग्राम असिस्टेंट मोहन बोहरा जी ने ऐसी और सामाजिक कार्यों को और बेहतरीन रूप से करने का आश्वासन दिया,वहीं महिला मंडल की स्थानीय अध्यक्ष लक्ष्मी जी ने भी भी सामाजिक कार्यों में महिलाओं की भागीदारी पर बात की

Post a Comment

Blogger