Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी में देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई| इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है| युवक की हत्या करने के बाद भागकर जा रहे दो हत्यारों में से एक हत्यारे को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया| लेकिन इसी बीच मौक़ा पाकर इस हत्या में शामिल दूसरा युवक फरार हो गया|
  पुलिस के अनुसार धामनकरनाका के पास अमीना कंपाउंड में नदीम मोमिन (27) की नाफिया मोबाइल की दूकान है| नदीम की दूकान देर रात तक खुली थी| रात लगभग डेढ़ बजे मोबाइल की दूकान में आये दो लोग उसके साथ गाली गलौज करके उसे मारने की धमकी देकर भागने लगे| लेकिन शांत बैठने के बजाय नदीम मोमिन दोनों लोगों को पकड़ने के लिये उनका पीछा करने लगा| अमीना कंपाउंड से भागकर दोनों लोग अजंता कंपाउंड के पास पहुंचे थे| उसी समय उनका पीछा करते हुये नदीम मोमिन भी वहां पहुंच गया| जहां अंधेरे का फायदा उठाते हुये दोनों लोगों ने धारदार हथियार से उसके सीने पर सपासप वार करके उसे गभीर रूप से घायल कर दिया| गंभीर रूप से घायल नदीम मोमिन को इलाज के लिये वंजारपट्टी नाका स्थित सिराज हॉस्पिटल में ले जाया गया| लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया था| 
    इस घटना की जानकारी मिलते ही नदीम मोमिन की दूकान के आसपास के लोग वहां जमा हो गये और नदीम के ऊपर हमला करने वाले एक युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| लेकिन इसी बीच मौक़ा पाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया| गंभीर रूप से घायल आरोपी इमरान सैय्यद (31) चौहान कालोनी को ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है| भोईवाड़ा पुलिस ने पंचनामा करके हमला करने वाले दोनों लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है|
   गौरतलब हो कि मोबाइल दुकानदार मृतक नदीम मोमिन अमीना कंपाउंड इलाके में समाजसेवक के रूप में जाना जाता था| जिसने 2014 में हुये मनपा चुनाव में एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था|
बताया जाता है कि इमरान सैय्यद और उसकी पत्नी के बीच तलाक को लेकर पिछले कई महीने से विवाद चल रहा था| पति-पत्नी के बीच में चल रहे विवाद को नदीम मोमिन हल करने का प्रयास कर रहा था| जिसको लेकर हुई एक बैठक के दौरान नदीम मोमिन ने आरोपी इमरान सैय्यद को दो तमाचा जड़ दिया था| जिसका बदला लेने का प्रयास वह पहले से ही कर रहा था| जिसके चलते ही उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मोटर साइकिल से पहुंचकर अजंता कंपाउंड में देर रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दिया| 
  बताया जाता है कि आरोपी ने हत्या करने से पहले अपनी पत्नी को कॉल कर हत्या करने जाने की बात कहते हुए एक वीडियो भी बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा था| 
   

Post a Comment

Blogger