Ads (728x90)

भिवंडी । एम हुसेन। के.एम.ई.सोसायटी मैनेजिंग कमेटी के सदस्य और रईस हाई स्कूल एंड जूनियर काॅलेज के चेयरमैन मोहम्मद शफी मुकरी को उनकी शैक्षणिक,प्रशासनिक,साहित्यिक एवं सामाजिक सेवाओं विशेष रूप से रईस हाई स्कूल एंड जूनियर काॅलेज को आदर्श विद्यालय बनाने में सराहनीय योगदान के  उपलक्ष्य में  महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना द्वारा ४ जनवरी २०२० को सिंड्रेला /शिवभक्त विद्या मंदिर,निव वडवली,बदला पुर तालुका अंबरनाथ प्रांगण में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मोहम्मद शफी मुकरी को राज्य स्तरीय कोकण विभाग गुणवंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । यह पुरस्कार अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र शिक्षक सेना के अध्यक्ष  ज.मो.अभ्यंकर,ठाणे जिला परिषद के उपाध्यक्ष  सुभाष पवार एवं शिक्षक सेना कोंकण विभाग के अध्यक्ष  ज्ञानेश्वर म्हात्रे द्वारा प्रदान किया गया है । उक्त  अवसर पर कल्याण डोम्बीवली के विधायक  विश्वनाथ भोईर,के.एम.ई.सोसायटी के सदस्य तल्हा फकीह,अरफ़ात पठान,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,आमिर सिद्दीक़ी,रूफी पटेल,रेहान शेख के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी,प्रधानाचार्य,शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस ख़ुशी के अवसर पर के एम ई सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह,सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सहसचिव मोइद आग़ा एवं सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य,प्रधानचर्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू,सहित समस्त स्टॉफ सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये शफी मुकरी  को बधाई दी है।                     

Post a Comment

Blogger