Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।  भिवंडी में भारत बंद का मिला जुला असर रहा,नागरिक संसोधन क़ानून का विरोध करने के लिये केंद्रीय मजदूर संगठनों   द्वारा भारत   बंद  के आवाहन पर भिवंडी में लालबावटा मजदूर संगठन ने भिवंडी-वाड़ा रोड स्थित जकात नाका के पास रास्ता रोको आंदोलन करके अपना विरोध व्यक्त किया। लालबावटा के इस आंदोलन में भारी संख्या में बीड़ी एवं पावरलूम मजदूर शामिल थे, जिसके कारण मुख्य मार्ग पर काफी देर तक यातायात भी  बाधित  रहा  ।
   गौरतलब है कि भारत बंद के आवाहन पर वंजारपट्टी नाका, बागेफिरदौस मस्जिद ,कोटरगेट,ठाणे रोड,हिन्दुस्तानी मस्जिद क्षेत्र ,दरगाह रोड,एसटी स्टैंड,गैबीनगर,शांतिनगर, दीवानशाह  सहित अन्य  क्षेत्रों  की दुकाने एवं अन्य कारोबार जहां पूरी तरह से बंद रहे  वहीं मंडई  क्षेत्र  में भी कुछ दुकाने बंद  दिखाई दीं।शहर की सड़कों पर  प्रति दिन  की तरह सामान्य गति से यातायात चलता रहा ।लेकिन वंजारपट्टी नाका स्थित डोलारे पेट्रोल पंप सहित शहर के लगभग सभी पेट्रोल पंप बंद रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
   लालबावटा मजदूर संगठन के कॉ. सुनील चव्हाण के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मनपा मुख्यालय के सामने आंदोलन करके केंद्र सरकार के विरद्ध नारेबाजी की। मनपा मुख्यालय के सामने लालबावटा के नेतृत्व में आंदोलन करने के दौरान यातायात प्रभावित हो रही थी, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।उक्त अवसर पर काॅ विजय चौधरी, मौलाना अवसाफ  फलाही,काॅ संजीवनी जैन ,मोहसिन बैग,अय्यूब शाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

Blogger