भिवंडी ।एम हुसेन। भिवंडी में ठाणे स्थित वागले इस्टेट क्षेत्र के लोकमान्य टिसा रक्तपेढी के सौजन्य से " मानवता रक्त चिकित्सा व " रक्तदान शिविर का आयोजन रविवारी सुबह शहर के समदनगर परिसर में नागरिकों के लिए आयोजित किया गया था।इस शिविर में युवती, महिलाओं सहित एआईएमआईएम के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी भारी संख्या में सहभागी हुए थे ।
एआईएमआईएम भिवंडी जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू शेख द्वारा भिवंडी शहर के समदनगर स्थित सुबह ११ से सांयकाल ६ बजे तक आयोजित इस रक्त जांच व रक्तदान शिविर में विविध क्षेत्रों से कुल १३६ लोगों ने भाग भाग लेक रक्तदान किया। ठाणे स्थित वागले इस्टेट क्षेत्र के लोकमान्य टिसा रक्त पेढी के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था। डॉ. अजय खरात, प्रतिभा भालेराव, अ.रहीम पठाण, रूचिता तुपे,केतन उभारे,सुशिल निगम इस पथक ने मरीजों की जांच करके शिविर को सफल बनाया ।उक्त अवसर पर रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाणपत्र खालिद गुड्डू शेख के हस्तों दियागया।उक्त अवसर पर डाॅ खरात ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह रक्त चिकित्सा व आरोग्य की जांच करना आवश्यक है।
एआईएमआईएम भिवंडी जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू शेख द्वारा भिवंडी शहर के समदनगर स्थित सुबह ११ से सांयकाल ६ बजे तक आयोजित इस रक्त जांच व रक्तदान शिविर में विविध क्षेत्रों से कुल १३६ लोगों ने भाग भाग लेक रक्तदान किया। ठाणे स्थित वागले इस्टेट क्षेत्र के लोकमान्य टिसा रक्त पेढी के सौजन्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था। डॉ. अजय खरात, प्रतिभा भालेराव, अ.रहीम पठाण, रूचिता तुपे,केतन उभारे,सुशिल निगम इस पथक ने मरीजों की जांच करके शिविर को सफल बनाया ।उक्त अवसर पर रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाणपत्र खालिद गुड्डू शेख के हस्तों दियागया।उक्त अवसर पर डाॅ खरात ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह रक्त चिकित्सा व आरोग्य की जांच करना आवश्यक है।
Post a Comment
Blogger Facebook