Ads (728x90)

मुंबई:-मुलुंड उत्कल रहिवासी संस्था द्वारा भगवान जगन्नाथ की "श्रीनाम यज्ञ संकीर्तन अष्ट प्रहर पूजा" का आयोजन 26 जनवरी को ब्रह्मांडेश्वर मंदिर हॉल,इंदिरा नगर,ज.नेहरू रोड,मुलुंड(प)पर तथा भंडारे का आयोजन मेहुल टॉकीज परिसर,मुलुंड(प) में किया गया है।
   आयोजक हरिहर साहू(अध्यक्ष),सीमांचल साहू(उपाध्यक्ष),पीताम्बर साहू(महासचिव),प्रमोद स्वाईन(कोषाध्यक्ष) ने बतलाया है कि
26 जनवरी सुबह 6 बजे से शुरू यह पूजा लगातार 24 घंटे चलकर 27 जनवरी को सुबह 6 बजे समाप्त होगी।
भंडारे में हर वर्ष 25 हजार उड़ीसा वासी प्रसाद ग्रहण करते है।

Post a Comment

Blogger