भिवंडी ।एम हुसेन। रेझिंग डे सप्ताह के अवसर पर भिवंडी पुलिस द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इसी रेझिंग डे सप्ताह के अवसर पर भिवंडी के विविध पुुलि स्टेशन मेें चोरी हुए लगभग 1 करोड़ 13 लाख 72 हजार 190 रुपये का माल पुलिस ने शिकायत कर्ताओं को हस्तांतरित किया है। सोमवार को भिवंडी पुलिस संकुल में इस हस्तांतर कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी परिमंडल दो के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में किया गया था ।उक्त अवसर पर ठाणे पश्चिम प्रादेशिक विभाग के अप्पर पुलिस आयुक्त अनिल कुंभारे सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा शिकायतकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में भिवंडी के विविध पुलिस स्टेशन में दाखिल 71 मामले व चोरी प्रकरण का माल शिकायतकर्ताओं को हस्तांतरित किया गया है। जिसमें 10 लाख 61 हजार 820 रुपये का सोने का आभूषण , 7 लाख 44 हजार 500 रुपये कीमत का वाहन , 42 लाख 28 हजार 247 रुपये कीमत का मोबाईल , 48 लाख 25 हजार 773 रुपये कीमत का इलेक्ट्रॉनिक वस्तू , कॉपर कॉयल, मेडिकल पावडर व नकद 5 लाख 11 हजार 850 रुपये इस प्रकार कुल 1 करोड़ 13 लाख 72 हजार , 190 रुपये का माल पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को हस्तांतरित किया गया है। उक्त अवसर पर भिवंडी पुलिस की सतर्कता के परिणाम स्वरुप मिलने वाले वस्तु पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं ने भिवंडी पुलिस के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया ।इसी प्रकार तालुका के हायवे -दिवे स्थित अपहरण हुए 17 वर्षीय युवती का प्रेमी ने ओढ़नी से गला दबाकर हत्या की गई थी ।भिवंडी पुलिस ने सक्रियता के साथ आरोपी को धरदबोचा था । तथा इस प्रकरण में मृत युवती के पालक राजेंद्र विश्वकर्मा के मृत युवती के साथ घर से लेकर गए नकद रकम में से 54 हजार रुपये वापस किया गया । उक्त अवसर पर , " पैसा मिला परंतु हमाारी लडकी मिली होती तो मुझे बहुत आनंद मिलता ,परंतु पुलिस से मैं विनंती करता हूं कि मेेरी लडकी की हत्या के आरोपी को मृत्यु दंंड की सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रयत्न करती तो मुझे व मेेेरी लडकी को न्याय दिलाएं " इस प्रकार की प्रतिक्रिया राजेंद्र विश्वकर्मा ने दी है। इसी प्रकार ऐन चुनाव के समय मतमोजणी के दिन सपरिवार बाहर जाने वालों के घर से दिनभर घरफोडी में 34 तोला सोना व 5 लाख नकद चोरी होने वाली रकम को 14 दिनों में चोरों को पकडकर हस्तगत किया गया था ।अपना चोरी हुआ माल आज वापस मिल गया है इसलिए पुलिस के प्रति समाज में अच्छा संदेश जाने में मदद होगी इस प्रकार की प्रतिक्रिया निजामपुरा क्षेत्र के इशराक अहमद मिर्जा ने व्यक्त की है।
3 Attachments
3 Attachments
Post a Comment
Blogger Facebook