भिवंडी एम हुसेन। विद्यार्थियों को चुस्त दुरुस्त फुर्तीला एवं सर्वांगीण विकास तथा स्वास्थ्य हेतु खेल कूद का आयोजन अति आवश्यक होता है,विद्यार्थियों ने खेल कूद का बहुत शानदार प्रदर्शन किया है,छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं,मुझे मेरा बचपन याद आ गया,छात्रों के प्रदर्शन की जितनी सराहना की जाय कम है, उक्त शब्दों का उदगार रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के वार्षिक खेल कूद स्पर्धा के रंगा रंग उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष डॉ.असरार गुलाम मोहम्मद मोमिन (एम.बी.बी.एस.) ने अपने भाषण के दोरान व्यक्त किया।ग्रीन,यलो,ब्लू और रेड हॉउस के दरम्यान होने वाले स्पर्धा में विशेष अतिथि के रूप में नगरसेवक शाफ मोमिन ,स्पोर्ट्स मैन मलिक मोमिन अहमदिया आदि उपस्थित थे। इनके आलावा के.एम.ई .सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल,सहसचिव मोईद आगा,नूह पटेल,दानियाल क़ाज़ी,अब्दुस्सत्तार तासे,साइमन अबूजी,नदीम तासे,ज़ियाउर्रहमान अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के खेल प्रेमी,अभिभावक,प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थीं। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के चेयरमैन शफी मुकरी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी और सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया।छात्रों ने मार्चपास्ट के द्वारा अतिथियों को सलामी पेश की। तदोपरांत पी.टी,हरडिल रेस, पिरामिड और मार्शल आर्ट,रस्सा कशी आदि प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित लोगों ने तालियां बजा कर छात्रों का मनोबल बढाया।अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित करके एवं छात्रों द्वारा मैदान का चक्कर लगाकर खेलों का शुभारम्भ हुआ। इसके बाद विद्यालय का झंडा फहराया गया तथा विभिन्न रंगों के गुब्बारे उड़ाये गए। आठवीं अ के छात्र अंसारी मोहम्मद अक़ील ने छात्रों को इमानदाराना तरीके से खेल की परम्परा को कायम रखने की शपथ दिलाई।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने छात्रों एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी तथा आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह का संचालन आमिर कुरैशी और सैफ मोमिन ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में असरार पठान,ऐजाज़ काज़ी,ज़ाकिर अंसारी,अब्दुल लतीफ़ पंगारकर,एजाज़ हाश्मी,रूफी पटेल,फैज़ फकीह,टेक्निकल स्टॉफ सहित सम्पूर्ण स्टाफ का सहयोग शामिल रहा।मुदस्सिर शेख द्वारा राष्ट्र गान के साथ समारोह संपन्न हुआ।
Post a Comment
Blogger Facebook