भिवंडी । एम हुसेन। शहर के कल्याण रोड लाहोटी कंपाउंड स्थित कपडा दुकान से एक युवक कीमती मोबाईल चोरी कर फरार हो गया था जिसे शहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा सुरेश पवार ( 22 निवासी . चव्हाण कालोनी )नामक मोबाईल चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गौरतलब है कि बीते कल सायंकाल लाहोटी कंपााउं स्थित तुर्भे ,नवी मुंबई से निशांत गणेश पाटील ( 29 निवासी .तुर्भे ) नामक युवक अपने मित्र के साथ बंटी शॉप में कपडा लेेेने के लिए आया था ।वह कपडा लेने के बाद उसी क्षेत्र में टेलर को कपडा सिलाई के लिए दिया।उक्त अवसर पर जब टेलर कपड़े का नाप ले रहा था तो उसने हाथ में लिए 15 हजार रुपये कीमत का मोबाईल कपड़े के गड्डे पर रख दिया था । इसका लाभ उठाते हुए चोर कृष्णा पवार ने निशांत की नजर को चकमा देकर मोबाईल लेकर दुकान से फरार हो गया।यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जो चोर द्वारा मोबाईल उठाकर चोरी कर लेकर जाने का मामला स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।इस मोबाईल चोरी की घटना का मामला शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है । मामला दर्ज होते ही वपुनि सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में एपीआय जमीर शेख ,पुलिस हवालदार सुरेश चौघुले आदि पथक ने तत्काल प्रभाव से जांंच कर के चोर कृष्णा पवार को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ की तो उनस मोबाईल चोरी करना स्वीकार कर लिया है। और इसके पास से पुुुलिस ने दो मोबाईल जब्त कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में अधारवाडी कारागृह में भेज दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook