मोहम्मद मुकीम शेख
शहर व ग्रामीण भागो में फेस टू फेस टीवी मीडिया के माध्यम से सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक से जुडी समस्याएं और समाचार निरंतर प्रकाशित करते आ रहे है जिसे लेकर नववर्ष के उपलक्ष्य में फेस टू फेस के दिनदर्शिका का विमोचन पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के शुभ हस्तों किया गया।
बता दे कि फेस टु फेस टीवी मीडिया के प्रमुख अरविंद जैसवार पिछले कई वर्षो से भिवंडी शहर में अलग अलग मीडिया संस्थानों से जुड़कर भिवंडी शहर और ग्रामीण भागों की प्रमुख समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।हालही में अरविंद जैसवार ने फेस टू फेस टीवी मीडिया नामक यूटुब चैनल शुरू कर समाज से जुड़कर हर संभव कार्य कर रहे हैं और नववर्ष 2020 के दिनदर्शिका में विशेषतःभिवंडी से लेकर मत्रांलय तक सभी सरकारी कार्यालयों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया है जिसका विमोचन मुंबई स्थित शिवालय में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों किया गया ।उक्त अवसर पर शिवसैनिक आनंद दुबे,फेस टू फेस के मयूर बामणे, अरविंद जैसवार आदि उपस्थित थे
शहर व ग्रामीण भागो में फेस टू फेस टीवी मीडिया के माध्यम से सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक से जुडी समस्याएं और समाचार निरंतर प्रकाशित करते आ रहे है जिसे लेकर नववर्ष के उपलक्ष्य में फेस टू फेस के दिनदर्शिका का विमोचन पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के शुभ हस्तों किया गया।
बता दे कि फेस टु फेस टीवी मीडिया के प्रमुख अरविंद जैसवार पिछले कई वर्षो से भिवंडी शहर में अलग अलग मीडिया संस्थानों से जुड़कर भिवंडी शहर और ग्रामीण भागों की प्रमुख समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।हालही में अरविंद जैसवार ने फेस टू फेस टीवी मीडिया नामक यूटुब चैनल शुरू कर समाज से जुड़कर हर संभव कार्य कर रहे हैं और नववर्ष 2020 के दिनदर्शिका में विशेषतःभिवंडी से लेकर मत्रांलय तक सभी सरकारी कार्यालयों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया है जिसका विमोचन मुंबई स्थित शिवालय में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों किया गया ।उक्त अवसर पर शिवसैनिक आनंद दुबे,फेस टू फेस के मयूर बामणे, अरविंद जैसवार आदि उपस्थित थे
Post a Comment
Blogger Facebook